सभी खबरें
मुरैना / रेत अवैध उत्खनन रोकने गई फोर्स पर माफिया ने किया जानलेवा हमला
.jpg)
मुरैना/ जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरेथा में चम्बल नदी से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था जिसकी जानकारी पुलिस के मुखविर के द्वारा दी गई जानकरी प्राप्त होने के बाद टास्क फाॅर्स की टीम तहकीकात करने के लिए घटना स्थल पहुंची, पुलिस को आता देख माफिया ने पुलिस पर तत्काल हमला बोल दिया जिसके कारण फाॅर्स और माफिया के बिच फायरिंग हुई।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वताया गया कि एक दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रालियां को जब्त कर लिया गया हैं, साथ हि पुरे गांव की घेरा बंदी कर माफिया को पकड़ने का प्रयास किया गया जिस बिच आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। साथ ही बताया कि रेत माफिया के खिलाफ ये सबसे बड़ी कार्यवाही है।