सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, नहीं होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, नहीं होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:– सीबीएससी छात्रों के पेरेंट्स के एक ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने के लिए पिटीशन दायर की थी जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय पर बड़ा फैसला दिया है…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होंगी. आपको बता दें कि दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षा 1 से 29 जून के बीच होने थे. आज सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई हुई उसमें बोर्ड की तरफ से कहा सरकार ने बताया कि अब 12वीं के सभी छात्र छात्राओं का असेसमेंट उनके पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा.
साथ ही यह भी कहा कि वह बचे हुए पेपर बाद में दे सकेंगे. 12वीं के बच्चे बाद में एग्जाम देने का विकल्प चुन सकेंगे ताकि जो उन्हें इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर नंबर प्राप्त हुए हैं उसमें अगर वह सुधार चाहते हैं तो सुधार हो सके.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि जैसे ही देश में कोरोना को लेकर स्थिति सुधरेगी सीबीएसई द्वारा तारीख निर्धारित किया जाएगा कि 12वीं के बच्चे अपने बचे हुए पेपर दे सके.
सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जब जितना जल्दी हो सकेगा उतने जल्दी रिजल्ट निकालें जाएंगे.
वहीं जब से सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है तबसे सीबीएसई के 12वीं के बच्चों में पैनिक क्रिएट हो गया है. बच्चों की अच्छे कॉलेज में एडमिशन को लेकर टेंशन बढ़ गई है..
बता दें कि लगभग सभी स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं पूरी हो चुकी है..