एडीजे जितेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा:-सिहोरा न्यायालय जबलपुर जिले का गौरव
एडीजे जितेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा:-सिहोरा न्यायालय जबलपुर जिले का गौरव
सिहोरा:- सिहोरा में अंग्रेजों के समय से मुंसिफ कोर्ट से स्थापित एक सौ वर्ष से अधिक पुराना न्यायालय अब अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय जबलपुर जिले का गौरव है न्यायालय में बार और बेंच के बेहतर सामंजस्य है यह बात न्यायालय के एडीजे प्रथम जितेंद्र सिंह कुशवाह सोमवार को अपनी विदाई कार्यक्रम में शामिल न्यायाधीशों अधिवक्ताओं से कहीं तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा संघ के सभाकक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग पालन में विदाई कार्यक्रम हुआ एडीजे द्वितीय विक्रम सिंह एडीजे तृतीय संतोष कोल व्यवहार न्यायाधीश प्रथम दिनेश प्रजापति तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एडवोकेट रविदीप सिंह शासकीय अधिवक्ता जवाहर पटेल संघ के संजय सिंह सेंगर अधिवक्ता सिराज खान, एमआई सिद्दीकी, कमलेश सोनी,प्रतिमान जैन नाजिर पीएन सोनी कर्मचारी शेख सफी सुबोध पांडे ,विमलेश जैन, आनंद मणि त्रिपाठी ,अजय किशोर तिवारी ,आशीष ब्यौहार, आलोक ब्यौहार, अभय मिश्रा ,उमाशंकर चौरसिया ,सुभाष पहारिया ,बलराम पटेल, राम मिलन पटेल, शिवकुमार तिवारी, वैभव पाठक ने विदाई लेते न्यायधीश का पुष्प हार से स्वागत किया।