कोरोना संक्रमण ने तोड़े रिकॉर्ड, 1 दिन में 27 हजार से अधिक नए केस, 519 मौतें
.jpeg)
कोरोना संक्रमण ने तोड़े रिकॉर्ड, 27 हजार से अधिक नए केस, एक दिन में 519 मौतें
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- आज कोरोना संक्रमण में अपने सभी रिकॉर्ड पार कर दिए है. देश में अब तक कुल कोरोना मरीजो की संख्या 822403 हो चुकी है.. वही आज 1 दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं. Corona से आज कुल 519 लोगों की मौत हुई. शुक्रवार को 1 दिन में अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बना. कल 1 दिन में 27761 मरीज बढे।
देश में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तुम ही उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 10:00 बजे से लेकर 13 तारीख की सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया है…. इस दौरान जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी.
तो वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए 31 जुलाई तक हर रविवार करती लगाने का फैसला लिया गया है.