सभी खबरें

जीतू पटवारी का शिवराज-सिंधिया पर हमला, एक को बताया "कमज़ोर", तो दूसरे को कहा "मिस्टर विभीषण"

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार(Shivraj Cabinet Expansion) के बाद अब विभागों के बंटवारे पर पेंच फसा हुआ हैं। बीती गुरुवार यानी 2 जुलाई को 28 नए मंत्री बनाए गए थे, जिसके बाद से अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका हैं। 
जिसको लेकर नए मंत्रियों में भी बेचैनी का दौर बढ़ने लगा हैं। 

इसके साथ ही विपक्ष भी सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौक़ा हाथों से नहीं जाने दे रहा हैं। इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) में मंत्री रहे व वर्तनाम में दिग्गज विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर बड़ा हमला बोला हैं। 

पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज 100 दिन तक वे मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाए और अब 10 दिन तक विभागों का बंटवारा नही कर सके हैं। इनके जैसा कमजोर मुख्यमंत्री प्रदेश का भला केसे करेगा? जबकि सिंधिया को हमला बोलते हुए कहा की कुछ लोग अपने आप को टाइगर (Tiger) बोलते हैं। लेकिन दो बिल्लियां मलाईदार विभाग के चक्कर में एमपी का भविष्य गर्त में डाल रहे हैं। उन्होंने सिंधिया को ‘मिस्टर विभीषण’ करारा दिया। 

जीतू पटवारी ने कहा कि स्वयंभू Tiger विभागों का बँटवारा नहीं कर पा रहे। कारण प्रदेश की जनता को समझ में आ रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button