भोपाल :- उप चुनाव से पहले सीएम शिवराज और सिंधिया का धुआंधार दौरा, जानिए कब कहां जाएंगे
भोपाल :- उप चुनाव से पहले सीएम शिवराज और सिंधिया का धुआंधार दौरा
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश में उप चुनाव करीब है, कांग्रेस और भाजपा में होड़ लगी हुई है अब चुनाव से पहले सीएम का धुआंधार दौरा शुरू होने जा रहा है चुनाव से पहले सीएम शिवराज और सिंधिया का एक साथ दौरा होगा. 12 जुलाई को सीएम शिवराज बदनावर सुवासरा और सांवेर जाएंगे.
13 जुलाई को सुर्खी मुंगावली और अशोकनगर का दौरा होगा 14 जुलाई को बमोरी, हाटपिपलिया, और आगर मालवा का दौरा यह दोनों नेता एक साथ करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर चंबल दौरे पर भी रहने वाले हैं..
कोरोना की रोकथाम को लेकर वह मुरैना में बैठक लेंगे. कोविड सेंटर और स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे.
बता दे कि ग्वालियर चंबल में 16 सीटें हैं.. जिस पर कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच होड़ लगी है…