नागपुर से जबलपुर पहुंचे समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार, मुख्यमंत्री ने ली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी किया संवाद

नागपुर से जबलपुर पहुंचे समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार, मुख्यमंत्री ने ली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी किया संवाद
जबलपुर-विगत 263 दिनों से निराहार सत्याग्रह कर रहे समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार के स्वास्थ्य खराब होने पर जबलपुर से नागपुर उपचार के लिए उन्हें ले जाया गया था तीन दिनों तक विशेषज्ञों की देख रेख में नागपुर के निजी हॉस्पिटल में गहन उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर नागपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह पर आज सुबह समर्थ सदगुरु को जबलपुर के जामदार हॉस्पिटल में चिकित्सकों की देख रेख में उपचार हेतु लाया गया। स्वाथ्य में पहले की तुलना में काफी सुधार आया है अभी स्थिति सामान्य है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली।
साथ ही वार्ता में अपनी अंतिम इच्छा को बताते हुए समर्थ सदगुरु ने कहा कि नर्मदा संरक्षण सम्वर्धन के लिए सरकार ठोस नीति कानून बनाए एवं मान. उच्च न्यायालय के आदेशों व एन जी टी के दिशा निर्देशों नर्मदा सेवा मिशन शासन द्वारा बनाई नीति कार्ययोजनाओं को उद्गम स्थल से सम्पूर्ण नर्मदा पथ पर क्रियान्वित करने मांग की।