सभी खबरें

दमोह : BJP MLA ने CM के फरमान का बनाया मजाक, नहीं लागू हो रहा भाजपाइयों पर कोई नियम

दमोह : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब में हुई घटना को लेकर भाजपा देशभर में इसका विरोध प्रदर्शन कर रहीं है। देशभर में इस घटना को लेकर पार्टी सड़कों पर उतरकर पंजाब सरकार सहित कांग्रेस के खिलाफ विरोध कर रही है। 

वहीं, दुसरी तरफ देशभर में कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली है, हर रोज़ तेज़ी के साथ मामले बढ़ते जा रहें हैं। जो इस समय सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ही लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रहें हैं। 

लेकिन सरकार के दल के नेता और पार्टी के विधायक ही मुख्यमंत्री के आदेश और निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले का है जहां भाजपा नेताओं और जिम्मेदार विधायक ने सीएम के फरमान को मजाक बनाया।

दरअसल, जिले में पीएम मोदी के साथ हुई घटना को लेकर विरोध किया गया। भाजपा कार्यालयके मौन धरना दिया।

इस दौरान दमोह के हटा से भाजपा विधायक पी एल तंतुवाय, जिला पंचायत के अध्यक्ष शिवचरण पटेल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय मौजूद रहे, ये सभी बेहद करीब बैठे और मास्क कहीं नजर नहीं आया।।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज लगातार लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं इतना ही नही प्रशासन आम नागरिकों का बिना मास्क के जुर्माना भी कर रही है तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो बिना मास्क लगाये लोगों के लिए खुली जेल तक बनाने का बयान दिया है। लेकिन ये फरमान शायद भाजपाइयों पर लागू नही हो रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button