सभी खबरें
सलमान खान के घर में लगा है बम, गाजियाबाद के लड़के ने लिखा ईमेल
गाजियाबाद के एक युवक ने सलमान खान के घर में बम होने को लेकर ईमेल लिखा. ईमेल में 2 घंटे के भीतर धमाका होने की भी बात कही गई है.
सलमान खान मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते है. जहाँ पर बम होने की बात कही गयी है. यह ईमेल बांद्रा पुलिस को भेजा गया है. इस खबर के बाद मची हड़बड़ी के बीच सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जो 4 घंटे तक चला. जिसके बाद खुलासा हुआ कि ये एक झूठ था. लड़के को दबोचने गयी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. जिसके बाद लड़के के भाई से उसको लौटकर आने के लिए कहा गया. अंततः लड़के को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया और छोड़ दिया गया.
यह मामला हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट से सामने आया है.