सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शिव सेना का थामा दामन
सलमान खान के बॉडीगार्ड 'शेरा' शिव सेना में हुए शामिल
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड 'शेरा' राजनीतिक पार्टी से जुड़ चुके हैं | उन्होंने हाल ही में 'शिव सेना (Shiv Sena)' का दामन थाम लिया है | इस दौरान शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल हुए | इसके तहत, एएनआई ने ट्वीट कर लिखा है कि शेरा, सलमान खान के बॉडीगार्ड शिव सेना में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और युवा सेना प्रेसिडेंट आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की मौजूदगी में शामिल हो चुके हैं |
चुनाव से मात्र 3 दिन पहले गुरमीत सिंह यानी शेरा (Shera) ने 'शिव सेना (Shiv Sena)' का हाथ थामा है | इसके तहत, शिवसेना के ट्विटर हैंडल से भी जानकारी व्यक्त की गई है | गौरतलव है कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है, वहीं 24 अक्टूबर को मतदान की गिनती की जाएगी | वैसे बता दें कि शेरा सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं और लगभग 20 साल से वह सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड हैं |