सभी खबरें
कमलेश तिवारी हत्याकांड:उत्तर प्रदेश पुलिस ने सनसनीखेज कमलेश तिवारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।
कमलेश तिवारी हत्याकांड:उत्तर प्रदेश पुलिस ने सनसनीखेज कमलेश तिवारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP), ओपी सिंह ने लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
- ओपी सिंह ने कहा, “यूपी और गुजरात पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। उनके नाम मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, और खुर्शीद अहमद पठान हैं। दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। उनकी निगरानी की जा रही है। “
- यूपी डीजीपी ने हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या को कट्टरपंथी हत्या बताया और हत्या के पीछे पैगंबर मुहम्मद पर हिंदू समाज पार्टी के नेता की 2015 की आपत्तिजनक टिप्पणी की।
- दरअसल पूर्व हिन्दू महासभा नेता कमलेश तिवारी मर्डर केस में मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, और खुर्शीद अहमद पठान को हिरासत में लिया गया हैं | बकौल DGP ,कमलेश के 2015 के भड़काऊ बयान को लेकर उनकी हत्या की गई और अब तक जाँच में किसी आतंकी संगठन के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई हैं |