"पायलट-सिंधिया" आमने सामने! इस बड़ी वजह से मप्र उपचुनाव में सिंधिया के समर्थकों के सामने आएंगी बड़ी मुश्किलें

पायलट-सिंधिया” आमने सामने! इस बड़ी वजह से मप्र उपचुनाव में सिंधिया के समर्थकों के सामने आएंगी बड़ी मुश्किलें
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार तेज है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि मध्य प्रदेश के उपचुनाव में सचिन पायलट ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के खिलाफ प्रचार प्रसार करेंगे.
इस खबर से ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के होश उड़ गए हैं. सचिन पायलट ने बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए कहा है. जिस पर सचिन पायलट ने जवाबी प्रतिक्रिया में कहा कि वह मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से प्रचार-पसार जरूर करेंगे. यह उनका कर्तव्य है और उनसे जितना बन सकेगा वह करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश उनके लिए Familiar Territory जैसा है.
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर लगभग चुनाव होना तय है. पूर्व में मध्य प्रदेश की 27 सीटें खाली थी पर 2 दिन पूर्व ही कांग्रेस के ब्यावरा विधायक के निधन के बाद अब 28 दिन रिक्त हो चुकी हैं. इसे लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा ने अधिसूचना जारी किया है. और केंद्रीय चुनाव आयोग को यह अधिसूचना भेज दी है.