ऑस्ट्रेलियन ओपन: 100वां मैच जीतकर रचा इतिहास, रोजर फेडरर को जीतने के लिए करना पड़ा संघर्ष

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020(Australian Open 2020) में पुरुष एकल में दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) संघर्षपूर्ण जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गए हैं। साथ ही गत विजेता नोवाक जोकोविच(Novak Djokovic) को जीत के लिए ज्यादा समय नहीं लगा। रिकॉर्ड आठवां खिताब जीतने के लिए उतरे जोकोविच ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। 50वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में पहुंचे हैं, जबकि रोजर फेडरर यह कमाल 67 बार कर चुके हैं। अब उनका सामना 14वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा, जिन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 6-2, 6-4, 7-6 से हराया। जोकोविच अगर ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतते हैं तो एक ही खिताब आठ या अधिक बार जीतने वाले वह राफेल नडाल (12 बार फ्रेंच ओपन) और फेडरर ( 8 बार विम्बलडन) के बाद तीसरे खिलाड़ी होंगे।
फेडरर को बहाना पड़ा पसीना, बनाया रिकॉर्ड
6 बार के चैम्पियन फेडरर को हालांकि अगले दौरे में पहुंचने के लिए काफी मेहनत करना पड़ा। स्विट्जरलैंड के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अपने 100वें मैच में जॉन मिलमैन से कड़ी चुनौती मिली। फेडरर ने 4-6, 7-6, 6-4, 4-6, 7-6 से मुकाबला जीतकर अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का ख्वाब जिंदा रखा। वे ओपन एरा में दो ग्रैंडस्लैम में अलग-अलग 100 मैच जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले उन्होंने विंबलडन में भी 100 मैच जीत चुके हैं।