उपचुनाव से पहले MP को सड़कों की सौगात , नितिन गडकरी के मंत्रालय ने किया सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

नितिन गडकरी ने कहा मध्यप्रदेश में सड़क निर्माण कार्यों की कुछ डी.पी.आर. तैयार की जा रही हैं, उन्हें भी जल्द मंजूरी मिलेगी.
भोपाल / भारती चनपुरिया : – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari ) का राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय(Ministry Of Transport ) संजीवनी होने जा रहा है. चंबल प्रोग्रेस वे (Chambal progress Way) को रफ्तार देने के ऐलान करने के बाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश में कुल 11 हजार 427 करोड़ की लागत से 1361 किमी लम्बाई की 45 सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh ) सहित केंद्र सरकार और प्रदेश के कई मंत्री, सांसद, विधायक भी अलग-अलग स्थानों से शामिल हुए. नितिन गडकरी के इस कार्यक्रम के दौरान साल 2020-21 के लिए 10 हजार करोड़ लागत के पांच नए मार्गों की मंजूरी भी दी है.
नितिन गडकरी ने आज जिन सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया उनमें : –
1 : – उज्जैन-झालावाड़ 132 कि.मी.
2 : – सागरटोला-कबीर चबूतरा 45 कि.मी.
3 : – बुदनी-रहेटी-नसरुल्लागंज 43 किमी.
4 : – इन्दौर-सनावद-बारेगांव-136 कि.मी.
5 : – बोरगांव-बुरहानपुर-अकोला-174 कि.मी.
अब भारत माला योजना के तहत अटल प्रोग्रेस वे में आएगी तेजी : –
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत माला योजना के तहत चंबल अटल प्रोग्रेस-वे के लिए जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यह प्रोग्रेस वे 358 कि.मी. का है. इससे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान जुड़े हैं. यह एक्सप्रेस-वे का मध्यप्रदेश में 309 कि.मी., उत्तरप्रदेश में 17 किमी और राजस्थान में 32 कि.मी. का रास्ता होगा.इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने भी सड़क योजनाओ को मंजूरी देने के लिए नितिन गडकरी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
अब यहां बनेंगी सड़क
1 : – रीवा-मैहर कटनी-स्लीमनाबाद-जबलपुर-लखनादौन फोर लेन बनेगी जिसकी लागत 4348 करोड़ है ,और लम्बाई 287 किमी की होगी ,यह एनएच-30 होगी
2 : – ब्यावरा-पचौर-सारंगपुर-शाजापुर-मक्सी-देवास खंड फोर लेन, लागत 1584 करोड़ है , एनएच-52, लम्बाई 131 किमी.
3 : – भोपाल-ब्यावरा खंड में लालघाटी से मुबारकपुर, भोपाल आरओबी सहित 6/4 लेन चौड़ी करण, लागत 374, एनएच 46 लम्बाई 8 किमी
4 : – भोपाल-सांची खण्ड में दो लेन, लागत 305 करोड़, एनएच-136, लम्बाई 54 किमी.
5 : – ग्वालियर-शिवपुरी खण्ड में चार लेन चौड़ीकरण (नौगांव से सतनवाड़ा) लागत-1055 करोड़, एनएच-46, लम्बाई 97 किमी.
6 : – ग्वालियर-शिवपुर खण्ड में फोर लेन चौड़ीकरण (मोहना टाउन भाग) ग्वालियर-झांसी खण्ड में डबरा टाउन और सिमरिया टेकरी से हरीपुर तिराहा के साथ जौरासी मंदिर पहुंच मार्ग) लागत 79 करोड़, एनएच-46 और 44, लम्बाई 14 किमी.
7 : – आज जो लोकार्पण हुए उनमें दो लेन पेप्ड शोल्डर कार्य- सांची-सागर खंड, रीवा सिरमौर खंड, सागर-छतरपुर खंड और खिलचीपुर-जीरापुर खंड शामिल हैं.
8 : – इसी प्रकार जिन सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण हुआ है उनमें ब्यावरा-मकसूदनगंज रोड, अंजड़-ठीकरी रोड, जबलपुर-कुंडम शाहपुरा-डिण्डोरी रोड और सागर टोला-कबीर चबूतरा खंड शामिल है. इनकी संयुक्त लागत 6 करोड़ रुपये और लम्बाई 12 किमी है.