सभी खबरें
अंजड : सर्प मित्र बनकर किया जख्मी सर्प का इलाज की ड्रेसिंग
सर्प मित्र बनकर किया जख्मी सर्प का इलाज की ड्रेसिंग
अंजड से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – जब किसी इंसान को चोट लगती हैं तो वह अस्पताल या अपने किसी निजी व्यवस्था के जरिये अपने मरहम पट्टी कर लेता हैं। लेकिन किसी सर्प को चोट लआगे तो वह बेजुबान किसे अपने दुख दर्द की पीड़ा को बताए ।अंजड में महेंद्र पाटीदार निवासी जो सर्प मित्र है जो दिन हो रात्री के किसी भी समय इन्हें अंजड व आसपास 20 किलोमीटर तक हो कोई भी याद करे सर्प अजगर हो पकड़ने पहुंच जाते है। आज एक सर्प को पकड़ने गए थे। जिसे काफी चोट लगी थी उन्हें भी इन्होंने मरहम पट्टी की साथ मे दिलीप पाल ने अपने हाथ से सहयोग दिया। और फिर उसेउचित जगह छोड़ दिया।