मोदी और राहुल गांधी के बीच का अंतर धीरे धीरे खत्म हो रहा है : दिग्विजय सिंह
राहुल गांधी को नहीं छोड़ना था अध्यक्ष पद, वो मोदी के खिलाफ एक चुनौती थे
भोपाल /भारती चनपुरिया : – मध्य प्रदेश(Madhyapradesh ) के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह(Digvijay Singh ) का बयान आया है. कहा(CWC ) बैठक की बातें लीक हो रही थीं, यह एक चौंकाने वाला बात है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. कांग्रेस (Congress) में मचे घमासान और कल दिल्ली (delhi) में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में तनातनी के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने बैठक में क्या कहा हम नहीं जानते हैं.और पत्र में क्या लिखा था वो भी नहीं पता है.परन्तु यह सब मीडिया में नहीं आना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखने वालों को सलाह देते हुए कहा कि पहले इस बारे में पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए थी. कई तो CWC के सदस्य भी हैं, फिर पत्र क्यों लिखा.
दिग्विजय सिंह ने कहा अध्यक्ष पद नहीं छोड़ना था राहुल को : –
दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की फिर से सिफरिश की है ,और कहा कि मेरी शिकायत है कि क्या पत्र लिखने वालों पर कर्रवाई होना चाहिए, दिग्विजय सिंह ने कहा पार्टी 2019 में पद छोड़ना ही नहीं चाहिए था, क्योंकि वो देश में पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi ) के खिलाफ एक चुनौती के रूप के स्थापित हो गए थे. धीरे धीरे मोदी और राहुल गांधी के बीच का अंतर खत्म हो रहा था.