सभी खबरें
नई दिल्ली :- सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं, जमीनी काम भी करें केजरीवाल :- मनोज तिवारी
नई दिल्ली/ गरिमा श्रीवास्तव:- कोरोना संकट के बीच आजादपुर मंडी में लगी भीड़ इस वक्त किसी का भी दिल दहला सकती है. लगातार केजरीवाल सरकार यह दावा कर रही है कि डोर टू डोर स्टेप होम डिलीवरी कराई जाएगी पर आजादपुर मंडी को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि वाकई में डोर स्टेप डिलीवरी हो रही है.
ऐसे में भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह डोर स्टेप डिलीवरी तुरंत प्रभाव से शुरू करें सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस ही ना करें, जमीनी स्तर पर भी कार्य करें.
मनोज तिवारी ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना संकट में आजादपुर मंडी का वीडियो दिल दहलाने वाला है।
इतनी भीड़, मास्क- दस्ताने का कोई ध्यान नहीं। दिल्ली सरकार अब कहां है?
डोर स्टेप डिलीवरी काम कर रही होती तो इतनी भीड़ जमा नहीं होती.