क्राइम ब्रांच परिसर में 20 दिन से खड़ें टैंकर से अचानक बदबूदार दूध का हुआ रिसाव

क्राइम ब्रांच परिसर में 20 दिन से खड़ें टैंकर से अचानक बदबूदार दूध का हुआ रिसाव
टैंकर से बदबूदार दूध का रिसाव होने लगा लेकिन जबतक बदबू नही आई तब तक क्राइम ब्रांच परिसर ने उसपर कुछ खासा ध्यान नही दिया। बता दें कि क्राइम ब्रांच परिसर में बीते 20 दिन से खड़े भोपाल दुग्ध संघ टैंकर से शुक्रवार को अचानक बदबूदार दूध रिसने लगा। मामले की जानकारी लगते ही थाने पहुंचे खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अफसरों ने टैंकर में भरे करीब 20 हजार 750 लीटर मिलावटी दूध को आदमपुर छावनी में ले जाकर खाली कराया। शुक्रवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नगर निगम के अमले का इंतजार करते रहे।जब तक निगम के लोग नही आए तब तक बदबूदार टैंकर की हालत जस के तस थी और शाम को निगम अमले के आने के बाद टैंकर खाली कराया जा सका। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धमेंद्र नुनईया और भोजराज धाकड़ ने बताया कि 20 दिन से ऐसे ही खड़े टैंकर में बंद यूरिया मिले दूध में बैक्टीरिया बनने के कारण गैस बनने लगी थी। इसके चलते ही टैंकर से रिसने होने लगा था।