Sagar: चिमेस एविएशन का प्लेन हुआ क्रैश, पायलट और ट्रेनी की हुई मौत

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शुक्रवार को सागर जिले के ढाना में उस समय हड़कंप मच गया जब रात करीब 9 बजे चिमेस एविएशन का एक ट्रेनी प्लेन हवाई पट्टी से कुछ दूर स्थित खेत में क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट और ट्रेनी की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही चिमेस एविएशन एकेडमी के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और घायलों को प्लेन से निकालकर निजी वाहन से सागरश्री हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि चिमेस एविएशन एकेडमी ढाना से प्रशिक्षु विमान सेसना ने रात करीब 8.35 बजे उड़ान भरी थी। करीब आधे घंटे बाद लैडिंग के दौरान पायलट को कोहरे के कारण हवाई पट्टी दिखाई नहीं दी। जिससे विमान करीब 80-100 मीटर दूर खेत में जा गिरा। जिसके कारण ट्रेनी पायलट चंदेल (30) और ट्रेनर मकवाना (58) की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि ये दोनों मुंबई के निवासी हैं।
एकेडमी के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेनी और ट्रेनर दोनों को यह अंदाजा नहीं था कि उड़ान के कुछ देर बाद ही कोहरा इतना बढ़ जाएगा कि रनवे दिखाई नहीं देगा, इसलिए यह दिक्कत हुई।