बड़वानी : आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की 160 लीटर देशी-विदेशी मदिरा
आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की 160 लीटर देशी-विदेशी मदिरा
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध मदिरा जप्ती के अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने जिले के ग्राम अमलाली, बिजासन, भवती, मोरकटटा, गणेशपुरा, जांगरवा, छोटा बड़छा, श्यामपुरा, फोकटपुरा, केशरपुर एवं मण्डवाड़ा के ढाबो पर दबिश देकर 38 पाव देशी प्लेन मदिरा, 160 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1050 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर 15 प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 64 हजार 357 रूपये आंका गया है।
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी ममता भवेल से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक बीएस जमरा, कपीलकुमार मंगोदिया, मुख्य आरक्षक दिलीप जायसवाल, आरक्षक प्रदीप भावसार, हुकूमचन्द्र पाटीदार महेश गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही सत्त चालू रहेगी