ऋषभ पंत के लिए बजी खतरे की घंटी , विकल्प के तौर पर है नए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार नाकामी के बाद अब चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी उन्हें इशारों ही इशारों में वॉर्निंग दे दी है। उन्होंने कहा कि वह ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर हमारे पास और नए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाड़ी हैं और हमने उन पर निगाहें रखे हुए हैं। हालांकि अब तक ऋषभ पंत पर टीम के कप्तान और कोच का भरोसा होने के कारण टीम में खेल रहे हैं।
मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद का बयान
महेंद्र सिंह धोनी के गैरहाज़िर में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत टीम में खेल रहे हैं। लेकिन वह लगातार विफल हो रहे हैं। इसको लेकर चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि, 'हम पंत के वर्कलोड पर भी ध्यान दे रहे हैं। जाहिर सी बात है तीनों फार्मेट में खेल रहे हैं तो उनके ऊपर काफी दबाव रहता होगा और मेहनत भी ज्यादा करना पड़ता हैं। हम साथ ही तीनों प्रारूपों में विकल्पों पर भी नजर रखे हुए हैं। टेस्ट में इंडिया-ए के लिए के.एस. भरत अच्छा कर रहे हैं हमारे पास किशन और सैमसन हैं जो सीमित ओवरों में इंडिया-ए के लिए और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा कर रहे हैं ''। बता दे की मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद का मानना है की पंत के पास काफी प्रतिभा है और वह बहुत आगे तक जाएंगे हमें उन पर धैर्य रखना चाहिए।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत फिलहाल बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। बता दे कि उन्होंने पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर गए हुए थे , और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपने बल्ले से सिर्फ 69 रन बनाए। बता दे की अब तक कप्तान विराट और कोच का विश्वास होने के कारण ऋषभ पंत ने टीम के साथ खेल रहे हैं।