रीवा में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 9 से बढ़कर 15 हुई ,CM कमलनाथ और शिवराज सिंह ने जताया शोक
रीवा :- आज सुबह रीवा में बड़ा ही भीषण सड़क हादसा हो गया। शहर से तक़रीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुद बाइपास पर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन के अनुसार इस भीषण हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई, एवं 23 लोग इसमें गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। साथ ही घायलों में भी कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं , जहाँ की इनका इलाज चल रहा हैं।
इस घटना पर शोक व अपनी संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा की :-
रीवा से सीधी जा रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारो के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएँ।
इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश।
पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश :- मुख्यमंत्री कमलनाथ
साथ इस विषय पर पूर्व मुख्यमंत्रीं शिवराज सिंह चौहान ने अपनी शोक संवेदनाए पीड़ितों के साथ जताते हुए लिखा की :-
रीवा के गुद बाईपास पर ट्रक और बस की टक्कर में कई अनमोल ज़िंदगियों के असमय काल कवलित हो जाने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं :- शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री