"लॉकडाउन में अनलॉक सिंधिया समर्थक", पुलिस ने रोका तो हड़काया, नंबर प्लेट में लिखा "श्रीमंत सिंधिया समर्थक भाजपा नेता"

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक मामला सामने आया है जहां सिंधिया समर्थक नेता पहले तो लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलें और जब उनको पुलिस ने रोका तो उन्होंने अपने रसूख के दम पर पुलिस को हड़का दिया और वहां से निकल गए।
मामला ग्वालियर शहर के फूलबाग चौराहे पर बने चैकिंग प्वाइंट का है जहां स्कॉर्पियो पर सवार भाजपा नेता कालीचरण राजपूत मास्क पहने बिना ही लॉकडाउन के दौरान अपना वाहन दौड़ाते हुए जा रहे थे। जब पुलिस द्वारा उन्हें मास्क न पहने होने पर रोका गया, तो
कार से उतरते हुए भाजपा नेता ने गले में डला हुआ भगवा गमछा मूंह पर लपेटते हुए पुलिस से कहा- ये है तो मास्क।
उन्होंने मीडिया के सामने ही लॉकडाउन व्यवस्थित बनाने में जुटे पुलिस के जवानों को रसूख की धोंस देते हुए चमका दिया और पुलिस की सुने बिना ही वहां से चले गए। इस दौरान सबसे खास और हैरान करने वाली चीज थी स्कॉर्पियो पर लगी नेम प्लेट थी, जिसपर लिखा था 'श्रीमंत सिंधिया समर्थक भाजपा नेता।'
वो कहते हेना की… सत्ता का रसूख कुछ और ही होता हैं। अकसर सरकार द्वारा लगाई जाने वाली पाबंदियों का मखोल खुद सरकार या उसके दल से जुड़े बाशिंदे ही उड़ाते हैं। ऐसा ही एक नजारा रविवार को लॉकडाउन के दौरान सूबे के ग्वालियर में देखने को मिला।