MP में बीजेपी को एक और झटका,अरविंद तोमर ने दिया इस्तीफा
सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश के सागर जिले की आरक्षित नरयावली विधानसभा सीट से दावेदार और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। बीजेपी ने इस सीट से प्रदीप लारिया को चौथी दफा प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने की वजह से तोमर नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की है।
अरविंद तोमर ने सोशल मीडिया पर लिखा –” भाजपा द्वारा मेरी निरंतर उपेक्षा करने के कारण आज मैं भाजपा द्वारा दिए गए सभी दायित्व एवं प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लिस्ट आने के बाद असंतोष थमने का नाम नही ले रहा है। टिकट घोषणा होने के बाद एक-एक कर पार्टी के नेता पार्टी का त्याग करते नजर आ रहे हैं।
आज ही मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। टिकट कटने के बाद से वो नाराज चल रहे थे। वहीं बताया जा राह है कि बीजेपी से इस्तीफे के बाद अब वो कांग्रेस में शामिल हो सकते है।