हर हाल में गरीब बस्तियों में पंहुचे "दीपक, बत्ती और तेल" हर घर को करना है रोशन – नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश/दतिया – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालही में देश की जनता को संभोधित किया था। इस दौरान उन्होंने देश की जनता से अपील की थी के रविवार रात 9 बजे 9 मिनिट के लिए सभी अपने घरों में अंधेरा कर दिये, मोमबत्ती, टोर्च या फिर मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाए।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद इसको किस तरह अंजाम देना है इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
बता दे कि इसी कड़ी में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन गरीब बस्तियों में राशन और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं वहां आवश्यक रूप से दीपक बत्ती और तेल भी उपलब्ध कराएं। हर हाल में कोरोना की महामारी के अंधेरे को दीपक का उजाला जलाकर दूर भागना हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पीएम मोदी के आह्वान पर घर घर जाकर दीपक जलाए जाएं।
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन करें। हम सब एक जुट होकर इस महामारी को निपटा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की पहल पर हम काफी हद तक सफल हुए हैं।