सभी खबरें

उत्तराखंड आपदा:- करीब 153 लोग हैं लापता, 14 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड आपदा:- करीब 153 लोग हैं लापता, 14 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड/चमोली:- उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.डीआईजी अपर्णा कुमार ने कहा कि टनल में लगभग 30 लोग फंसे हो सकते हैं. 153 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. अब तक कुल 14 शव मिले हैं.
 डीआईजी के मुताबिक बड़ी  टनल को 70-80 मीटर खोला गया है जेसीबी से मलबा निकालने का काम जारी है.
गृह मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि डीआरडीओ एसएएससी के वैज्ञानिकों की एक टीम कल रात देहरादून के लिए रवाना हुई है.

 उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद मची तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारों के जिलों में अलर्ट कर दिया गया है कानपुर में भी गंगा किनारे बसी आबादी को चौकन्ना कर दिया गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने की बात कही जा रही है.

 टनल को खोलने के लिए एक्सावेटर और पोकलैंड मशीन लगाई गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button