सभी खबरें

रतलाम के बहुचर्चित प्राचार्य निलंबन मामले में आया नया मोड़, छात्रों ने निलंबन बहाल हेतु किया धरना प्रदर्शन

रतलाम / गरिमा श्रीवास्तव :- मलवासा हाइस्कूल ( Malwasa Highschool ) के प्राचार्य को सावरकर की किताबें बांटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार सुबह से छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया था धरने पर बैठे छात्रों की मांग थी कि प्राचार्य का निलंबन बहाल किया जाए।  बुधवार सुबह छात्रों ने धरना वापस लिया, और क्लास लेने पहुंचे।

धरने पर बैठे  विद्यार्थियों ने प्री बोर्ड और प्री-वार्षिक परीक्षा का बहिष्कार किया था।
और प्राचार्य के समर्थन में धरने पर बैठे थे। डीईओ केसी शर्मा ने धरने पर बैठे विद्यार्थियों और अभिभावकों को समझाया जिसके बाद छात्रों ने धरना वापस लिया।

बता दें कि 4 नवंबर को एनजीओ द्वारा स्कूल में रजिस्टर बांटा गया था, प्राचार्य का कहना है कि जिस दौरान एनजीओ कार्यकर्ता रजिस्टर वितरण कर रहे थे उस वक़्त मैं अपने केबिन में था। मैडम मेरे पास आई और बोलीं एनजीओ वाले रजिस्टर बांटना चाहते हैं तो मैंने कहा- बंटवा दो। इसके बाद वे रजिस्टर बांटकर चले गए। बाद में देखा सावरकर का फोटो वाला कवर था।  
मैंने तुरंत ही रजिस्टर लेकर कवर वाली फोटो निकाल दी थी।
प्राचार्य ने कहा एक शिक्षक को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

वहीँ 14 जनवरी को प्राचार्य ने कवर पेज न निकलने की बात कही थी। और अभी वह कह रहे हैं कि उन्होंने वितरण के तुरंत बाद सभी छात्रों से रजिस्टर लेकर कवर पेज पर लगी फोटो को निकाल दिया था।

वहीं दूसरी तरफ संभागायुक्त अजीत कुमार  (Ajeet Kumar ) ने कहा कि प्राचार्य ने अनुशासनहीनता की है। पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए डीईओ को निर्देश दिया है और बच्चों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी प्राचार्य निलंबित ही रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button