आरएसएस का राष्ट्रीय चिंतन मंथन शिविर आज से इंदौर में शुरू , संघ प्रमुख समेत कई अन्य बड़े नेता होंगे बैठक में शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आज इंदौर में मंथन
संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
जिसमें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हो रहे हैं
इंदौर / राजनीतिक संवाददाता :- सीएए के बाद देशभर के माहौल पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी की आरएसएस की राष्ट्रीय मंथन बैठक आज मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित की जा रही है। जिसमें कि तकरीबन 400 प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि 2 जनवरी से शुरू या बैठक 7 जनवरी तक चलेगी जिसमें संघ की साल भर की कार्य योजना बनाई जाएगी ।
साथ ही आपको बता दें की आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक के दौर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही साथ संघ के 400 पदाधिकारी भी इसमें शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी के सभी शीर्ष नेता राम माधव , कैलाश विजयवर्गीय और जेपी नड्डा समेत अन्य बड़े नेता व कई केंद्रीय मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में सीएए, धारा 370 व राम मंदिर जैसे मुद्दों पर भी होगा मंथन। साथ ही संघ की अगले 1 साल की कार्य योजना पर बनेगी रणनीति।