सभी खबरें

Ayodhya Verdict : सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकारा जाएगा, नहीं दी जानी चाहिए चुनौती : शाही इमाम अहमद बुखारी

हाल ही में अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा है कि मुल्क में शांति रहनी चाहिए, हिन्दू-मुस्लिम बंद होना चाहिए | पीएम के बयान से उम्मीद होनी चाहिए कि मुल्क में साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ेगा | इस फैसले को अब चैलेंज नहीं करना चाहिए | कोर्ट का फैसला स्वीकारा जाना चाहिए |

दरअसल, जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने पत्रकारों से शिखर वार्ता कर कहा है कि अवाम इंसाफ की उम्मीद कर रही थी, लेकिन साथ में यह भी तय किया था कि जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा, हम उसको स्वीकारेंगे | बेशक फैसला मुसलमानों के पक्ष में नहीं आया | लेकिन, फैसला सुप्रीम कोर्ट का है और सबकी यह सहमति थी कि फैसले को माना जाएगा, तो इस फैसले को मैं भी मानता हूं और हिंदुस्तान के मुसलमान भी इसके लिए तैयार थे | उनका कहना है कि अब इस पर बहस करने का या पुरानी बातों को उखाड़ने का… और वही पुराना माहौल बनाया जाए, मैं इसके खिलाफ हूं |  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button