सभी खबरें

दुष्कर्म मामला : आरोपी विधायक पुत्र ने पीड़िता को दिया 3 करोड़ का ऑफर, दी ये धमकी 

इंदौर : दुष्कर्म मामले में बीते 6 माह से फरार चल रहे उज्जैन के बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को सोमवार देर रात महिला थाना पुलिस ने देर रात मक्सी में गिरफ्तार कर लिया। इस से पहले पुलिस द्वारा कई बार उसे सरेंडर करने को भी कहा गया था, बावजूद इसके वह पेश नहीं हुआ है। बीते दिनों इंदौर पुलिस ने विधायक के छोटे बेटे शिवम को हिरासत में ले लिया था। इसके अलावा उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। 

वहीं, अब मुरली मोरवाल की गिरफ़्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ सामने आया है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं। पीड़िता ने कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल और उनके बेटे करण मोरवाल पर 3 करोड़ का ऑफर देने और धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसे धमकियां दीं विधायक जी ने, की एसिड फिंकवा दूंगा। वो हुआ भी था। इसकी FIR भी मैंने कराई है। लोग मेरा पीछा करते हैं। मेरी दुनियाभर में बदनामी कर दी है। मेरा पूरा जीवन इन्होंने खराब कर दिया। 7 महीने से लड़ाई लड़ रही हूं। मैं चाहती हूं कि ये अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर न्याय व्यवस्था को गुमराह न करें।

बता दे कि सोमवार रात करण मोरवाल को गिरफ्तार कर इंदौर पुलिस ने मंगलवार को जब उसे कोर्ट में पेश किया गया तो उसने कथित तौर पर युवती से 3 करोड़ रुपये की पेशकश कर डाली। फिलहाल, कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पीड़िता ने भी आरोप लगाया है कि करण ने कोर्ट जाने के पहले परिसर में ही उसे समझौते के लिए 3 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। पीड़िता का कहना है कि उसपर दबाव भी बनाया गया लेकिन उसे हर हाल में इंसाफ चाहिए। उसका कहना है कि विधायक की तरफ से भी उसे धमकी के साथ रुपये का प्रलोभन भी दिया गया था।

इसके अलावा पीड़िता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, गृहमंत्री के साथ ही पुलिस का आभार भी माना। हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि विधायक पुत्र होने के चलते आरोपी को काफी छूट मिल चुकी है लेकिन उसे उम्मीद है कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उसे न्याय दिलाने में मदद करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button