सभी खबरें
हनी ट्रैप: मंत्री पीसी शर्मा ने ली केंद्र सरकार पर चुटकी कहा, ये SIT है CBI नहीं, जो सबको क्लीन चिट देगी
हनी ट्रेप केस – मध्यप्रदेश का हाईप्रोफाइल मामला हनी ट्रैप प्रदेश में तूल पकड़ चूका हैं। इस मामले को लेकर बयानबाज़ी के साथ साथ गलियारों में भी इसकी चर्चा तेज़ हो गई हैं। हनी ट्रैप मामले को लेकर अब तक 3 SIT चीफ बदले जा चूका हैं। इसको लेकर कमलनथ सरकार को घेरा भी गया हैं।
लेकिन इसी बीच कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं। बता दे कि इस जांच एजेंसी को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे। जिसको लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया हैं उन्होंने कहा की ये SIT है CBI नहीं, जो सबको क्लीन चिट दे दे, इस बार SIT चीफ डीजी रैंक के अधिकारी हैं, मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।