राज्यसभा : क्या "महाराज" की गैर मौजूदगी में "राजा" का ये दांव लाएगा रंग?
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की खाली तीन राज्यसभा सीटों पर 19 तारीख को मतदान होना हैं। ऐसे में चुनाव की सरगर्मी अब एकदम से बढ़ गई हैं। इन तीन सीटों पर चार उम्मीदवार उतारे गए हैं। दो कांग्रेस और दो भाजपा के उम्मीदवार मैदान में हैं।
कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया मैदान में हैं, तो बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया हैं।
मौजूदा हालात में भाजपा के खाते में दो सीटें जाती हुई नज़र आ रही हैं। लेकिन कांग्रेस भी जीत के लिए अपनी जान झोंक रहीं हैं। दोनों दलों के उम्मीदवारों ने वोट मांगने के लिए विधायकों से संपर्क शुरू कर दिया हैं। कांग्रेस की नज़र बीजेपी के असंतुष्टों पर हैं।
मालूम हो कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पहले ही सपा और बसपा विधायकों से समर्थन की मांग कर चुके हैं। तो वहीं अब फूल सिंह बरैया ने भी सपा और बसपा विधायकों के साथ साथ बीजेपी के असंतुष्ट विधायकों से संपर्क साध रहे हैं।
बता दे कि बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के अस्वस्थ होने के बाद कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी हैं। बीजेपी नेता सिंधिया फिलहाल दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती है, जहां से उन्हें जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी।