इंदौर – नशे और मंहगे शौक को पूरा करने के लिए पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में लगे 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नशे और मंहगे शौक को पूरा करने के लिए पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में लगे 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर के विजय नगर में पुलिस ने एक डकैती की योजना बना रहे एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है जो मंहगे शौक और नशे की लत की वजह से इसे अंजाम दिया करते थे।
पुलिस के हत्थे चढे़ आरोपी मोबाइल लूट जैसी वारदात को अंजाम दिया करते थे इसके बाद इस उज्जैन में बेंचते थे जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इनके पास से कई हथियार चाकू छुरे पिस्टल और रॉड के साथी ही दर्जनो मोबाइल बरामद किए हैं।
जुर्म कबूला
पुलिस ने जब कड़ाई से पूंछतांछ शुरू की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया साथ ही बताया कि वह मंहगे शौक और नशे की लत की वजह से वारदातों को अंजाम दिया करते थे। लूटे गए मोबाइलों को उज्जैन में बेचा जाता था और मिलने वाले पैसों से नशे करते थे।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सयाजी चौराहा स्थिति पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर श्मशान घाट के पास खाली मैदान से पुलिस ने भूरा पिता मुन्नालाल बजारा (25) निवासी ग्राम सदावल मुल्लापुरा उज्जैन, रोहित पिता रमेश चौहान (18) निवासी प्रकाश चंद्र सेठी नगर इंदौर, शुभम पिता गोपाल जादौन (19) निवासी नगर कोट माता मंदिर काजलपुरा चिमनगंज उज्जैन, अंकुश पिता प्रेमराज बरवेले (24) निवासी बड़ी भमौरी इंदौर, जयेश पिता अजय पाण्डे (22) साल निवासी विजय नगर इंदौर, अंकुश पिता नंदू उर्फ नंदकिशोर पटेल (23) निवासी सेठी संबंध नगर भमौरी को पकड़ा। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, चार चाकू, तीन छुरे बरामद किए।