Rajasthan Live : कांग्रेस का बड़ा फैसला, सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद से हटाया
राजस्थान – मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर संकट के बादल छाते हुए नज़र आ रहे हैं। कुछ देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Congress MLAs Meeting) शुरू होने वाली हैं। इस बैठक में सचिन पायलट (Sachin Pilot) को भी बुलाया गया हैं। लेकिन (Sachin Pilot) ने बैठक में आने से साफ़ मना कर दिया हैं।
इस बीच खबर ये है कि सचिन पायलट मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया हैं। बता दे कि सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद और अध्यक्ष पद से हटा दिया गया हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये निर्णय लिया गया हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बागी विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भी राज्यपाल (Governor) से मिलने का समय मंगा हैं। माना जा रहा है कि अशोक गहलोत राजभवन (Rajbhavan) के लिए रवाना हो गए हैं। अशोक गहलोत, अपने मंत्रिमंडल में बदलाव कर सकते हैं।