सीएम शिवराज और सिंधिया पहुंचे हाटपिपलिया, पूर्व पीएम कैलाश जोशी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
.jpeg)
सीएम शिवराज और सिंधिया पहुंचे हाटपिपलिया, पूर्व पीएम कैलाश जोशी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव से पहले दौरे पर हैं… आज वह हाटपिपलिया पहुंचे.. मुख्यमंत्री पूर्व सीएम कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.. मेला ग्राउंड में प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. साथ ही यह भी बता दें कि वन अधिकार कानून के तहत पट्टों का वितरण भी किया जाएगा.
बताते चलें कि हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, इसी के मद्देनजर यह दौरा काफी महत्वपूर्ण भी है. यहां पर भी सिंधिया समर्थक विधायक ने इस्तीफा दिया था जिसकी वजह से यहां की सीट खाली हो गई थी.. उपचुनाव का प्रचार-प्रसार करने को सीएम शिवराज और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दौरे पर हैं.
बीजेपी के लिए हाटपिपलिया में थोड़ी सी परेशानी भी समय-समय पर खड़ी होती रही, दीपक जोशी भाजपा नेता जो कि पिछले विधानसभा चुनाव में हाटपिपलिया सीट से उम्मीदवार थे, लेकिन मनोज चौधरी ने उन्हें शिकस्त दी थी…