कम दूरी, किराए ज़्यादा, आमजन परेशान..
कम दूरी, किराए ज़्यादा, आमजन परेशान..
भोपाल/राजेश्वरी शर्मा- रेलवे ने उसकी नई पालिसी के चलते भोपाल एक्सप्रेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों का 17 प्रतिशत किराया बढ़ाया है। वहीं फर्स्ट एसी में सफर के लिए 33 फीसदी अधिक कीमत बढाई है।
रेलवे ने 20-30 किमी के बीच स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की है। रेलवे की नई पालिसी के तहत यात्रियों से एक्स्ट्रा चार्ज रिज़र्वेशन में लिया जा रहा है। यही नही द्वितीय व तृतीय श्रेणी के कोच में भी सफर करने वाले यात्रियों को पुराने टिकट रिज़र्वेशन रोस्टर के अनुसार 2 से 5 फीसदी तक ज़्यादा किराया देना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे द्वारा किराये में बढ़ोतरी से हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है।वही रेलवे ने जीएसटी और अन्य टैक्स वसूलने के लिए किराये में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल डीज़ल के साथ “बस”और फिर अब “रेलवे” के किराये में बढ़ोतरी आमजन के लिये चिंता का विषय है।