तिहाड़ जेल में आज पी चिदंबरम से मिलेंगे राहुल-प्रियंका

तिहाड़ में पी चिदंबरम से मिलेंगे राहुल-प्रियंका
- पी चिदंबरम से कांग्रेस के कई बड़ें नेताओं ने की मुलाकात
- आज मिलेंगे राहुल-प्रियंका
- चिदंबरम का जेल में 10 किलो वज़न हुआ कम
आज राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सुबह 9 बजे मुलाकात करेंगे.आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तारी के बाद से ही पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में हैं. बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम से सोमवार को तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी. मुलाकात के बात शशि थरूर ने ट्वीट किया था कि चिदंबरम मजबूत और अच्छे मिजाज में दिखे.
शशि थरूर ने कहा था कि उनके 98 दिनों की जेल की सजा की हास्यास्पद बात यह है कि कल (मंगलवार) संविधान दिवस है, मगर चिदंबरम का स्वतंत्रता का अधिकार कहां है? यह हमारे लोकतंत्र के बारे में क्या संकेत देता है? इससे करीब एक महीने पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चिदंबरम से मुलाकात की. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दावा है कि चिदंबरम का वजन बीते तीन महीने में 10 किलो से ज्यादा कम हो गया है, साथ ही वे कई बीमारियों से जूझ रहे हैं.