सभी खबरें

सीधी / पथरौला :- पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में घुस रहे हैं दिहाड़ी मजदूर, प्रशासन नहीं कर रहा है लोगों को चिन्हित

सीधी / पथरौला से गौरव सिंह की रिपोर्ट:- कोरोना वायरस (कोविड-19) नामक संक्रमित महामारी से निपटने के लिए जहां प्रदेश सहित सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया था। किंतु पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में आने वाले कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत दो मुख्य मार्ग नागपोखर और ताल के मार्ग को खुला छोड़ दिया गया था। जिसके कारण जहां कुसमी अंचल के दर्जन भर गांवों के महानगरों में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग इन्ही रास्ते से बिना रोक-टोक के अपने गांव आ जाते थे, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगती थी।

वहीं इन दोनों रास्ते से सीमा पार कर महानगरों में दिहाड़ी मजदूरी कर लॉक डाउन के कारण सीधी सहित सिंगरौली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल यात्रा करके लोग वापस पहुंच रहे थे। इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित भी नहीं किया जा रहा था।

जिसके कारण ऐसे लोग गांव में सबसे मुलाकात कर गांव में धमाचौकड़ी करते थे, लिहाजा ग्रामीणों के बीच काफी दहशत का माहौल निर्मित था।मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर दोनों मुख्य मार्ग नागपोखर एवं ताल में बैरियल लगाते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि तीसरा रास्ता कुंदौर से अभी भी सील नहीं किया गया है, न ही पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन इन दोनों रास्ते पर पुलिस बल तैनात हो जाने के बाद बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित कर जांच पड़ताल भी शुरू हो गई है। जिससे ग्रामीणों में पनप रहे भय से मुक्ति मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button