Jabalpur/Sihora :- मोबाइल के विवाद को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या
जबलपुर / सिहोरा : मध्यप्रदेश जबलपुर जिले अंतर्गंत तहसील सिहोरा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक युवक में दूसरे युवक की चाक़ू मारकर हत्या कर दी। बता दे कि सिहोरा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 1 में शनिवार सुबह एक युवक की कमर के नीचे चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।
वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल के साथ आला अधिकारी पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने शव कायम कर अस्पताल भेजा। इसके अलावा पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रहीं हैं।
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले शाम को मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। ये छोटा से विवाद इतना खतरनाक रूप ले लेगा ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। वार्ड नंबर 1 नया मोहल्ला निवासी देवेंद्र विश्वकर्मा (25) सुबह नित्य क्रिया के बाद अपने घर से निकले थे, तभी रास्ते में शेरा खान नाम के युवक ने उसे रास्ते में रोककर गाली गलौज कर धारदार हथियार से कमर के नीचे कई वार कर दिए। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।