सभी खबरें

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कमलनाथ को खुला चैलेंज, माटी पर खड़े होकर किसानों से कहलवाऊंगा, नहीं किया कर्जा माफ…

 भोपाल – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले दोनों प्रमुख दल ज़ोरों शोरों से प्रचार में जुट गए हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस (Congress) सत्ता में लौटने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा (BJP) सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं हैं। बता दे कि 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक बार फिर किसानों (Farmer's) की कर्ज़माफी का मुद्दा उठा हैं।

कांग्रेस (Congress) शुरुआत से ही इस बात का दावा करते आई है कि उसने सत्ता में रहते हुए लगभग 27 लाख किसानों का 2 लाख रुपए (2 Lakhs Rupee's) तक का कर्ज माफ किया हैं।

इतना ही नहीं शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने भी विधानसभा (Vidhansabha) में इस बात को स्वीकार किया कि प्रदेश में प्रथम और द्वितीय चरण में कांग्रेस की सरकार (Congress Government) ने 51 जिलों में 26 लाख 95 हजार किसानों का 11 हजार 6 सौ करोड़ रूपये से अधिक का कर्ज माफ किया हैं।

लेकिन इसी बीच इस मुद्दे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कट्टर समर्थक एवं शिवराज सरकार (Shivraj Government) में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) का बड़ा बयान सामने आया हैं। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को खुला चैलेंज भी दिया हैं। 

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने कहा कि जो फर्जी सीडी कमलनाथ लेकर घूम रहे हैं, मैं चैलेंज देकर कहता हूं, ग्वालियर चंबल की माटी पर खड़े होकर किसानों से कहलवाऊंगा कि दो लाख तक कर्जा आज तक माफ़ नहीं हुआ, जो दस दिन में होना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button