धार:- आबकारी विभाग ने जप्त की अवैध शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
धार:- आबकारी विभाग ने जप्त की अवैध शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट– आज धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में आदर्श आचार सहिता मे अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुक्षी के ग्राम शीतलामाता, बारूड, गोगावा, में दबिश दि गई जहा चालु हाथ भट्टीयो एंव लगभग 5,200 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल 115 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर मामला दर्ज किया गया
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2,75,000/- रु है।
कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, गोपाल सिंह राठौड़ , देवेश चतुर्वेदी, राजेश कुमार जैन, प्रशांत मन्डलोई, उप निरीक्षक एस.एन.सिंगनाथ, राजकुमार शुक्ला रोहित मुकाती, एंव वृत धरमपुरी, मनावर, गधंवानी, सागौर, का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।