सभी खबरें

गृहमंत्री ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभार्थियों को किया प्रमाण पत्रों का वितरण

गृहमंत्री ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभार्थियों को किया प्रमाण पत्रों का वितरण

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : 10 जनवरी : मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने 365 दिन के कार्यकाल में ही 365 वचनों को पूरा कर दिखाया है। हमारी सरकार बोलती नही, काम करके दिखाती है। किसानों का 2 लाख रुपये तक के ऋण माफी के वचन के प्रथम चरण में जिले के 50 हजार रुपये तक के ऋण वाले  43692 किसानों का 160.70 करोड़ की राशि माफ की गई थी। आज द्वितीय चरण में 50 हजार से 1 लाख तक के ऋण वाले 12101 किसानों का 86.33 करोड़ की ऋण राशि माफ कर प्रमाण पत्र वितरित किये जा रहे है। अगले तृतीय चरण में 1 से 1.50 लाख रुपये वाले एवं चतुर्थ चरण में 1.50 से 2 लाख रुपये तक के ऋण वाले किसानों का ऋण माफ कर प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। 
   

 

प्रदेश के गृह मंत्री एवं राजपुर के विधायक श्री बाला बच्चन ने शुक्रवार को मण्डी प्रांगण राजपुर में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण के लाभार्थी किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उक्त बाते कहीं। इस दौरान उन्होने उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार अपने प्रत्येक वचन को पूर्ण कर रही है।
उसने किसानों को दिया अपना वादा ‘‘बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्जा माफ‘‘ कर दिखाया हैं। आज किसानों का बिजली बिल हाफ हो गया है। वही इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली मिल रही है। इसके तहत बड़वानी में अभी तक 8 करोड़ रुपये की सबसीडी विद्युत उपभोक्ताओं को दी गई है।

    इस दौरान उन्होने पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना की बढ़ाई गई राशि, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का भी जिक्र करते हुए लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार का गुण्डाराज बर्दाश्त नही किया जायेगा।

इस दौरान उन्होने बताया कि सरकार ने आदिवासी बाहुल्य ग्रामों मंे 25-25 हजार रुपये के बर्तन देने की घोषणा को आमली जामा पहना दिया है। इससे जिले के 700 से अधिक ग्राम लाभान्वित हो रहे है। साथ ही उन्होने उपस्थितों को विश्वास दिलाया कि ऐसे ग्राम जो आदिवासी बाहुल्य नही है, वहां पर वे अपनी मंत्री निधि से बर्तन खरीदने हेतु राशि उपलब्ध करायेंगे। इसके लिए भी मुख्यमंत्री ने मंत्री स्वेच्छा निधि की राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी है।

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना में अंतर की राशि का प्रमाण पत्र तथा मत्स्य विभाग की योजना से मछुआ समितियों को जाल का भी वितरण किया।

     कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के विभिन्न चरणों में हुई कार्यवाही की जानकारी दी। वही उपस्थितों को विधायक पानसेमल सुश्री चन्द्रभागा किराड़े, सेंधवा विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्रसिंह दरबार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश चैहान, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री सचिन जोशी, श्री नानेश चैधरी ने भी संबोधित किया।

      कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री बाला बच्चन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लतादेवी रावत, विधायक पानसेमल सुश्री चन्द्रभागा किराड़े, सेंधवा विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश चैहान, कलेक्टर श्री अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, जिला पंचायत सदस्य श्री राजू मोगरे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्रसिंह दरबार, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री सचिन जोशी, श्री नानेश चैधरी सहित बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रों से आये किसान उपस्थित थे।

कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विकास प्रदर्शनी
मण्डी प्रांगण राजपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई । जिसमें म.प्र. विकास एवं गाॅधीजी के दर्शन, जीवनी पर पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी गई । मप्र माध्यम के द्वारा लगाई गई यह विकास प्रदर्शनी कार्यक्रम में आने के बीच आकर्षण का केन्द्र बिन्दू बनी रही । इस प्रदर्शनी का अवलोकन किसानो के साथ-साथ अतिथियों ,गणमान्यजनो ने भी किया । 

विभिन्न सोसायटियों ने स्टाल लगाकर वितरित किये प्रमाण पत्र

कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 30 किसानो को स्टेज पर बुलाकर ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये गये । जबकि शेष किसानो को विभिन्न सोसायटियों द्वारा लगाये गये 12 से अधिक स्टाल के माध्यम से किसानो को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button