JNU हिंसा : पुलिस ने कहा की JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 9 छात्रों की पहचान
दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का दावा है की 5 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जो हिंसा हुई थी उनके संदिग्धों की पहचान कर ली गयी है | डीसीपी (क्राइम ब्रांच) जाय तिरकी ने प्रेस कॉनफेरेन्स को सम्भोधित करते हुए कहा की सोशल मीडिया पर वायरल हुयी फोटो और वीडियो की मदद से 9 छात्रों की पहचान कर ली है और जल्दी ही उन छात्रों को पुलिस नोटिस भेजेगी |
इन छात्रों में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष, जेएनयू छात्रसंघ की काउंसलर सुचेता ताल्लुकदार, चुनचुन कुमार, प्रिया रंजन,डोलन सामंत, योगेंद्र भारद्वाज, विकास पटेल, पंकज मिश्रा और वास्कर विजय शामिल हैं.
वहीं JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष का कहना है की पुलिस के कहने पर कोई संदिग्ध नहीं हो जाता, मुझे अपने देश की न्यायव्यवस्था पर पूरा भरोसा है और जल्द ही मुख्य आरोपियों का पता चल जायेगा |
डीसीपी जॉय तिरकी ने कहा कि वाम दलों के चार छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन, स्टूडेंट्स फ़ेडरशेन ऑफ़ इंडिया और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन पिछले कुछ दिनों से विंटर रजिस्ट्रेशन का विरोध कर रहे थे.|
रविवार को दिल्ली स्थिति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लगभग 50 नक़ाबपोश कैंपस में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की | इस हिंसा में लगभग 30 छात्र घायल हुए और JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह घायल हुईं |
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की और इसकी जाँच क्राइम ब्रांच कर रही है पर अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है |
हिंसा के लिए वाम छात्र संगठन और एबीवीपी एक दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं |
जेएनयू के छात्र बढ़ी हुई फ़ीस, हॉस्टल और मेस के चार्ज और नए हॉस्टल मैनुअल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं |