सभी खबरें
बड़वानी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
द लोकनीति के लिए बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट
बड़वानी :कलेक्टर अमित तोमर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पर शकिषन सिंह मुजाल्दे, जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी बल नियंत्रण द्वारा वृत-अंजड क्षेत्र में संयुक्त कार्यवाहीं के दौरान ग्राम- करामतपुरा, जरवाई, अभाली, सेगवाल तालाब किनारे दबिश देकर कुल 60 महुआ निर्मित हाथभट्टी मदिरा और 2500 लीटर महुआ लहान बरामद कर आरोपियों पर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 धारा के तहत कुल 08 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा एवं सामग्री की अनुमानित क़ीमत कुल 128600/- (एक लाख अठाईसव हजार छः सौ रू.) है।
उक्त कार्यवाहीं में सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता भवेल, जी.एस. धुंध, आबकारी उपनिरीक्षक भेरूसिंह जमरा, मुख्य आरक्षक दीलिप जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, आरक्षक हुकुमचंद पाटीदार,प्रदीप भावसार तथा समस्त स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।