नगर स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
वॉलीबॉल क्लब पिपरिया द्वारा शहर के पुराने गल्लामंडी स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड पर शुक्रवार दोपहर तीन दिवसीय नगर स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बालक एवं बालिका वर्ग में सीनियर और जूनियर श्रेणी का मैच खेला जायेगा | रविवार 12 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा |
प्रतियोगिता के मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव जायसवाल, विशेष अतिथि पूर्व खेल अधिकारी वी एस चौहान, हिन्द कुमार मालपानी एवं भागवान दास अग्रवाल थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊदयाल झवर कर रहे थे |
युवाओं पर भारी पड़े रिटायर्ड खिलाड़ी।
पहले दिन हुए 3 मुकाबलों में सीनियर विरुद्ध जूनियर का मुकाबला रोमांचक रहा। जिसमे 2 पीढ़ी के खिलाड़ी आमने-सामने रहे| 3 सेट चले कांटेदार मुकाबले में युवाओ ने अनुभवी खिलाड़ियों को 15-13 से पराजित कर दिया। 18 से 25 वर्ष के खिलाड़ियों को 60 वर्ष के खिलाड़ियों से टक्कर देख दर्शक तालियां बजाते नही थके ।
प्रतियोगिता के पहले दिवस के आयोजक समिति के सदस्य शैलेन्द्र राय, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक ओ पी ठाकुर, कारण सिंह ठाकुर, राजेन्द्र पालीवाल, पी एल पाल, कमलेश चौधरी, गिरिराज भट्ट, श्रोती, अनुपम राय, राजोरिया आदि एवं सैकड़ों वॉलीबॉल खिलाड़ी मौजूद रहे।