सभी खबरें
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी, सीएम शिवराज समेत नेताओं ने किया नमन
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी, सीएम शिवराज समेत नेताओं ने किया नमन
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. भगवान बिरसा मुंडा को गरीबों का भगवान कहा जाता था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान को नमन किया.
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। वे गरीबों के सच्चे मसीहा थे, जिन्होंने शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया.
झारखंड आज अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहा है। 15 नवंबर, 2000 को बिहार से अलग होकर इस राज्य की स्थापना हुई थी। एनडीए के नेतृत्व में बाबूलाल मरांडी ने आदिवासियों के नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी