सभी खबरें

  रायसेन : तीन दिन से बाढ़ में फसे बिकलांग को  NDRF ने किया रेस्क्यू 

  तीन दिन से बाढ़ में फसे बिकलांग को  NDRF ने किया रेस्क्यू 

 रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट  :  – कहते है जब भी मनुष्य अपनी सीमाओं को लांघ कर प्रकृति का अतिक्रमण करता है तो एक समय के बाद प्रकृति अपने रौद्र रूप में आकर सबकुछ तेहसमेहस कर सबकुछ तबाह कर देती !अपने स्वार्थ के लिए जब जब मनुष्य ने नदियों की सीमाओं को बंधा है तब तब नदियों ने अपने विकराल रूप से लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है लगातार तीन दिन से हो रही बारिश रविवार को आ कर धाम गई पर पानी का स्तर जो का जो बना रहा रायसेन से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित  परमेश्वर के पास स्थित ग्राम आमखेड़ा में फंसे तीन दिन से दो लोग जिनमे से एक 52 बर्षीय  विकलांग ब्यक्ति का NDRF  ने रेस्क्यू कर जान बचाई  जिसके बाद उक्त विकलांग ब्यक्ति ने NDRF के जबानों का शुक्रिया कर धन्यबाद दिया बाहि जिले में बाढ़ प्रभावित  क्षेत्रों पर जिला प्रशासन और NDRF द्वारा बचाब अभियान चलाया जा रहा है और लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button