सिहोरा : सब जेल में शुरू हुई ई-मुलाकात, बंदी और परिजनों को मिली बड़ी राहत
सिहोरा : सब जेल में शुरू हुई ई-मुलाकात, बंदी और परिजनों को मिली बड़ी राहत
कोविड -19 संक्रमण के चलते 31 अक्टूबर बढ़ाया गया प्रतिबन्ध, पांच माह से एक दूसरे को देख नहीं पा रहे थे परिजन
द लोकनीति डेस्क जबलपुर (सिहोरा)
कोरोना संक्रमण के चलते जेलों में बन्दियों की मुलाकात पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। बंदी एवं परिजन निराश न हो इसके लिए जेल विभाग द्वारा पूरे मध्यप्रदेश की जेलों में इनकमिंग टेलीफोन सुविधा के अतिरिक्त ई-मुलाकात प्रारम्भ की है। सब जेल सिहोरा में भी ई-मुलाकात प्रारम्भ हो गई है।
जेलर दिलीप नायक ने बताया गया कि सिहोरा जेल में भी बन्दियों की मुलाकात ऑनलाइन शुरू हो गई है।
सोमवार को विचाराधीन बन्दी अंचल नामदेव से उसके भाई प्रवीण नामदेव द्वारा ई-मुलाकात (वीडियो कॉलिंग) की गई। बन्दी एवं परिजन मुलाकात प्रतिबंधित होने से पिछले पांच माह से एक दूसरे को देख नहीं सके थे। केवल इनकमिंग टेलीफोन से बात ही कर सके। ई- मुलाकात ने इस कमी को दूर कर दिया अब बन्दियों में ई- मुलाकात को लेकर खासा उत्साह है। किसी भी बन्दी के परिजन इनकमिंग टेलीफोन के अतिरिक्त माह में एक वार ऑनलाइन eprison.nic.in साईट पर विजिटर फॉर्म भरकर ई-मुलाकात के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने पर जेल द्वारा आवेदन स्वीकार कर निश्चित तारीख व समय ई-मेल पर दिया जायेगा उसी निर्धारित तारीख व समय पर बन्दी से ई-मुलाकात कर सकेंगें। जेलर नायक द्वारा ई-मुलाकात के लिये अपनाये जाने वाली प्रकिया पहले ही प्रसारित कर सभी से ई-मुलाकात को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की अपील की है।