सभी खबरें

देश में आ रहे प्रतिदिन 80 हजार मामले, स्वास्थ्य मंत्री कर रहे दावा दिवाली तक काबू में हो जाएगा कोरोना..

नई दिल्ली/आयुषी जैन/देश में कोरोना की चैन टूटने का नाम नहीं ले रही है हर दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और पिछले दिन का रिकॉर्ड टूट कर हर नए दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है.. बीते दिन भारत देश में 80 हजार नए मामले सामने आए जो कि अपने आप में भयावह आंकड़े हैं..भारत दुनिया में पहला ऐसा देश बन गया है जहां 1 दिन में 80 1000 मामले सामने आए हैं..

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दावा किया है इस साल की दिवाली तक कोरोना वायरस पकड़ में आ जाएगा हर्षवर्धन अनंत कुमार फाउंडेशन की तरफ से आयोजित नेशन फर्स्ट वेबीनार का उद्घाटन करते हुए यह बताया है..

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि भारत देश इस महामारी से निपटने में बहुत आगे हैं कोरोना वायरस दिवाली तक नियंत्रण में आ जाएगा नेताओं और आम लोगों ने एक साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने का काम किया है भारत में कोविड-19 के मामले आने से बहुत पहले ही इस को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बैठक कर ली थी..

हर्षवर्धन ने कहा पीएम मोदी इस को लेकर एक समिति भी बना चुके हैं जिसकी अगुवाई में कर रहा हूं और अब तक हम लोग 22 बार मिल चुके हैं फरवरी तक देश में सिर्फ एक लैब थी जिसे अब बढ़ाकर 1583 कर दिया गया है इसमें से एक हजार से अधिक सरकारी लैब है देश में प्रतिदिन 10 लाख के लगभग टेस्ट किए जा रहे हैं देश में हर दिन 5 लाख PPE Kit बनाई जा रही हैं..

वैक्सीन के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल जोरों पर है 3:00 वैक्सीन अपनी क्लीनिकल ट्रायल में है जबकि चार वैक्सीन प्रीक्लिनिकल ट्रायल में चल रही है ..

हर्षवर्धन का कहना है हम उम्मीद कर रहे हैं इस साल के अंत तक वैक्सीन आ जाएगी और इसका श्रेय पीएम मोदी की दूरदर्शिता को ही जाता है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button