सभी खबरें

Jharkhand: बर्बादी की राह पर खड़ी अर्थव्यवस्था के बीच पीएम मोदी ने फिर किये लोगों से यह बड़े वादे

रांची / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में सत्ता हाथ से गवा देने के बाद अब बीजेपी का पूरा फोकस झारखंड में हैं। बीजेपी यहां दोबारा सत्‍ता वापसी की पुरजोर कोशिश में जुट गई हैं। इसी कोशिश के चलते पीएम मोदी भी झारखंड के खूंटी और जमशेदपुर में भाजपा उम्‍मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली कर रहे हैं। 

इस दौरान पीएम मोदी ने खूंटी में अपनी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फिर एक बार कमल पर बटन दबाकर झारखंड के विकास के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा को मौका दें। आप सब यहां पहुंचे, आपका आशीर्वाद मिला, इसके लिए आभार। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस का भी घेराव किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो वाले आपका भला नहीं चाहते। मुझे विश्‍वास है कि आप सभी कांग्रेस के झूठ की सारी बातें लोगों तक पहुंचाएं। आप मतदान के दिन भारी संख्‍या में मतदान कर इनके झूठ को बेनकाब कर दें। 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके मित्रों से सावधान रहें। उनका इतिहास, उनके कारनामे याद करें, उनकी नजर यहां की प्राकृतिक संपदा पर है। ये लोग सब कुछ लूट लेंगे। इसलिए ये डर और भ्रम का माहौल बना रहे हैं।

उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 साल की कांग्रेस सरकारों ने इस तरह से विकास करने के बारे में नहीं सोचा, इसकी चिंता भाजपा सरकार ने की। यह हमारी आदिवासी हितों के प्रति प्रतिबद्धता है। जल, जंगल, जमीन पर हम कोई आंच नहीं आने देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब आप सब किसानों के बैंक खाते में हम सीधे पैसा भेज रहे हैं। केंद्र और राज्‍य दोनों सरकारें खुलकर मदद कर रही हैं। आपके पड़ोसी राज्‍यों में झूठे वादे करके कांग्रेस ने सरकारें तो बना लीं, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा कर्म की सरकार चलाती है। हम हर वादा पूरा करते हैं। हमने जो पेंशन का वादा किया था, वो भी पूरा कर दिया।

इस दौरान पीएम मोदी ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया हैं। कांग्रेस ने इस मामले पर कोई कदम नहीं उठाए थे। लेकिन हमने इसे हटा दिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्‍या मसले का भी ज़िक्र करते हुए कांग्रेस का घेराव किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार इस मसले को लटकाए रखा, लेकिन हमने इसे भी शांतिपूर्ण ढंग से हल कर दिया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button